VISION TIMES : ट्रक की चपेट में आने से दो मौसेरे भाईयों की दर्दनाक मौत…

भिलाई । | बीती रात भिलाई 3 सिरसा गेट चौक के पास एक सड़क हादसे में दो मौसेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक मोटर साइकिल में सवार होकर | पावरहाउस से चरोदा लौट रहे थे | इस दौरान सिरसा गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं भिलाई 3 पुलिस ने | मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisements

पुलिस के अनुसार मृतक अंकित सिंह और आदित्य सिंह की मां आपस में बहनें हैं। चरोदा रेलवे कालोनी निवासी संगीता सिंह की 18 जनवरी को शादी थी। अंकित सिंह इस शादी में शामिल होने बेलपहाड़ ओडिशा से चरोदा आया था वहीं मूलरूप से बिहार निवासी आदित्य सिंह चरोदा में है।

अपनी नानी के घर पर रहकर कक्षा 11 वीं की पढ़ाई कर रहा था। अंकित और आदित्य बिहार से शादी में आए दूसरे मौसा व मौसी को भिलाई पावरहाउस स्टेशन छोड़ने गए थे। दोनों ने दोस्त से पल्सर मोटर साइकिल ली और इसी से रात 10 बजे के आसपास पावरहाउस से चरोदा लौट रहे थे।

इसी दौरान भिलाई-3 के सिरसा चौक के पास जानलेवा हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलने पर टीआई मनीष शर्मा दलबल सहित घटना स्थल पहुंचे और गंभीर हालत में सड़क पर पड़े दोनों युवकों को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही दोनों के मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। हादसे के बाद ट्रैक सहित चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।