VISION TIMES : दो भाईयों ने मिलकर प्रेमिका , उसकी मां और बच्चे की कर दी हत्या…

बलरामपुर के दहेज वार में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है महिला किशोरी और उसके बच्चे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी के साथ उसका भाई भी शामिल था आरिफ ने ही सबसे पहले सोते समय नाबालिक किशोरी पर चाकू से हमला किया था।

Advertisements

जिसके बाद दोनों ने मिलकर टांगी से वार कर मां-बेटी की हत्या की। इस दौरान महिला का बेटा भी उठ गया तो उन्होंने बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया। मुख्य आरोपी तक पुलिस रिमांड में छह दिनों तक चली पूछताछ के दौरान यह बातें सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि 15 नवंबर की सुबह बलरामपुर के दहेजवार में बंद पड़े फ्लाईएश प्लांट के समीप तीन इंसानों के नर कंकाल बरामद किए गए थे। पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोपड़ी, हड्डियां, कपड़ा, पायल समेत अन्य सामानों को बरामद किया था।

इस दौरान तीनों मृतकों की पहचान कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 निवासी 35 वर्षीया कौशल्या पति सूरजदेव ठाकुर, पुत्री 17 वर्षीया मुक्तावती व 5 वर्षीय पुत्र मिंटू ठाकुर के रूप में की गई थी। तीनों की हत्या के आरोप में पुलिस ने मूलतः झारखंड के गढ़वा भंडरिया निवासी मोख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया था। आरोपी मोख्तार अंसारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था लेकिन इस हत्याकांड में अन्य लोगों के शामिल होने की शंका के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोख्तार अंसारी को छह दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया था।

एसपी वैभव बैंकर के निर्देश पर पस्ता पुलिस की टीम ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए है। इस हत्याकांड में मृतिका मुक्तावती का प्रेमी आरिफ अंसारी भी शामिल था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी आरिफ को महराष्ट्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पहले प्रेमी ने ही चाकू मारा

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है की घटना दिवस की रात बारिश होने के कारण तीनों मुख्तार के साथ उसके दहेज पर स्थित घर पहुंचे और वहीं रुक गए इस बात की जानकारी मिलने के बाद आरिफ भी घर आ गया रात को उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर खाना खाने के बाद सभी सो गए। पुलिस के अनुसार रात को सोते समय सबसे पहले आरिफ ने ही सोती हुई प्रेमिका मुक्तावती पर चाकू से हमला किया।

जब किशोरी ने शोर मचाया तो उसकी मां उठ गई। मोख्तार ने टांगी के पिछले हिस्से से मां बेटी के सिर पर टांगी से वार कर उन्हें बेहोश कर दिया और फिर घर से बाहर लाकर दोनों के गर्दन पर टांगी से वार कर हत्या कर दी। इस पूरे हत्याकांड के दौरान बालक मिंटू ठाकुर भी उठ गया। बच्चा हत्याकांड का गवाह बन सकता था इसलिए उन्होंने बच्चे को भी मार दिया।

हत्या के बाद तीनों के लाशों को घर के बाहर गड्ढे में फेंक कर खेत की मिट्टी डाल दी जबकि उनके कुछ सामानों को चनान नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में दोनों भाइयों को बीएनएस की धारा 103(1), 238, 140(3), 138 (2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुसमी संत लाल आयाम समेत अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।