VISION TIMES- नारायणपुर कांकेर सीमा पर अंजरोल के पास नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट किया है। ब्लास्ट की चपेट में आने से 3 मजदूर घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए नारायणपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ है।
Advertisements
बीती रात नक्सलियो ने इस इलाके में बैनर पोस्टर लगाकर रावघाट परियोजना और चारगांव माइंस को बंद करने ग्रामीणों से एकजुट होने की अपील की थी , नक्सलियों के द्वारा यहां पम्प हाउस में तोड़फोड़ भी किया था। ब्लास्ट सुबह अंजरोल माइंस के पास खुले बीएसएफ कैम्प के नजदीक हुआ है। ब्लास्ट के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।