VISION TIMES : पबजी गेम ने ली छात्र की जान…

धमतरी – पूरे भारत में पबजी गेम लोगो पर काफी हावी होते जा रहे है और लगातार इस गेम के इंद्रजाल में फस कर छात्र अपनी जान गंवा रहा है इस बीच धमतरी जिले से एक 16 साल के 10 वी की छात्र ने महज इसलिए जहर सेवन कर जान दे दी क्योंकि पिता ने उसे मोबाइल फोन पर पब्जी गेम खेलने पर मना किया …

Advertisements

बताया जाता है दुगलि थाना क्षेत्र के ग्राम गुहारनाला गांव के निवासी लोकनाथ सोरी जो 10 कक्षा में पढ़ाई करते थे और छात्र मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदि था जिनके चलते पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं देते …

लड़के का यह आलम को देख परिवार काफी चिंतित थे तभी लोकनाथ के पिता ने उसे फोन पर गेम खेलने से मना कर दिया जिसके बाद छात्र ने खेत चला गया कुछ देर बाद छात्र घर वापस आया तो उल्टियां करने लगा जिन्हे नगरी शासकीय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहा से रिफर कर धमतरी जिला अस्पताल लाया जहा रात्रि करीबन 3 बजे लड़के ने दम तोड दिए … बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है ….

मृतक लोकनाथ सोरी कक्षा 10 वी के छात्र थे जो पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं देते जो मोबाइल से पबजी गेम खेलता था दिनांक 9 तारीख को पबजी गेम खेल रहा था तो उसके पिता जी माना किया पढ़ाई लिखाई में ध्यान दो तो वो नाराज होकर खेत तरफ चला गया …

और खेत तरफ से जहर सेवन कर घर आया उल्टी किया तब परिजन को पता चला जिसे उपचार के लिए नगरी ले गया वहां से रिफर धमतरी लाया जहा उपचार के दौरान मौत हो गई पीएम के बाद परिजन को बॉडी सौप दी गई.