भिलाई । बस से उतर रहे एक छात्र की बस के पहिए की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई । हादसा दुर्ग के कचहरी चौक में हुआ। जानकारी के मुताबिक, आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि कांकेर बस क्रमांक सीजी 09 एफ 0603 में सवार होकर गोडखापारा जिला बालोद निवासी यामेंद्र साहू (18 वर्ष) गुडरदेही जो दुर्ग में पढ़ाई करने दुर्ग आ रहा था। 21 फरवरी को यामेंद्र कांकेर बस में गांव से दुर्ग आ रहा था। बस दोपहर 3.45 बजे दुर्ग कचहरी चौक के पास रुकी। यातेंद्र वहीं उतर गया। तभी बस चालक ने बस को स्पीड करते हुए आगे बढ़ा दिया।
इस लापरवाही पूर्वक बस चालन से यातेंद्र चपेट में आ गया। वह पिछले पहिए की चपेट में आ गया। घटना में उसे पेट में गंभीर चोटें आई है। उसे तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग में उपचार के लिए भर्ती किया गया लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने से मेकाहारा अस्पताल रायपुर में रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान 22 फरवरी की रात यातेंद्र की मौत हो गई।