Vision Times: भिलाई में शराब पीने को लेकर हुए विवाद, पति ने कर दी पत्नी की गला दबाकर कर हत्या, पति कों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा…

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र सेक्टर 6 में पति ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में भरकर घर के पीछे ही रख दिया। शराबी हत्यारे पति का नाम संजय गौंड बताया जा रहा है, तो वहीं मृतिका का नाम आरती बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पति संजय गौड को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements

पत्नी का हत्या करने वाला आरोपी संजय शराब पीने का आदी है और वह कई सालों से शराब पी रहा है, जिस पर उसकी पत्नी आरती उसे मना किया करती थी, कि वह शराब न पीए, लेकिन इसी बात पर दोनों पति पत्नी के बीच में आए दिन विवाद हुआ करता था। वहीं फिर शराब को लेकर विवाद हुआ, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में शराबी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश बोरे में भरने के बाद उसे अपने ही घर के बाहर रख दिया। फिर शराबी पति ने शराब के नशे में अपने दोस्त को हत्या की पूरी बात बताई। हत्या की बात सुनते ही हत्यारे संजय के दोस्त ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर भिलाई नगर पुलिस पहुंची पहले तो शराबी पति संजय से पूछताछ की गई और उसके बाद बोरे में बंद पत्नी की लाश को निकाला गया।

फिलहाल पुलिस ने हत्यारे संजय को गिरफ्तार कर लिया है, तो वही पूरे मामले की विवेचना भी की जा रही है। भिलाई नगर सी एस पी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि शराबी पति संजय पत्नी के साथ हमेशा विवाद करता था दो दिन पहले भी इनके बीच विवाद हुआ था कल रात पत्नी को मार कर बोरे में भरकर पीछे रख दिया, पुलिस ने आरोपी पति संजय गौड कों गिरफ्तार कर न्यायलय भेजकर न्यायलय द्वारा जेल भेज दिया गया है.

दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर -06 में प्रार्थी गणेश विश्वकर्मा ने मर्ग व प्रथम सूचना दर्ज कराई कि उसके बहन की शादी रुआबांघा निवासी संजय गौड से हुई थी और उसके बहन व बहनोई दोनों वर्तमान में घर के पास झोपड़ पट्टी में रहते थे. बीती रात शराब पीकर आपसी विवाद में उसके जीजा संजय गौड ने उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है.और शव कों छुपा दिया है. सूचना पर तत्काल पुलिस हरकत में आकर पुलिस ने उस शव कों बरामद किया है और पंचनामा के लिए भेजा गया है. प्रकरण में आरोपी संजय गौड कों हिरासत में लिया गया है. और प्रकरण में धारा बी एन एस के 103 हत्या का प्रकरण क़ायम कर कार्रवाई की जा रही है आरोपी कों गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा जा रहा है।