भिलाई नेवई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने अपने दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दी हत्या की वजह बेहद मामूली थी दरअसल नाबालिक का दोस्त उसकी मां से रुपए उधार मांग रहा था महिला ने रुपए देने से इनकार किया तो वह गाली गलौज करने लगा इस पर नाबालिक को इतना गुस्सा आया कि उसने युवक का गला कटर से रेत दिया । वारदात से पहले नाबालिक ने युवक को जमकर शराब पिलाई। मामले में पुलिस ने अपचारी नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मोनू साहू नाम का युवक अपने नाबालिग दोस्त के घर पहुंचा जहां वह नाबालिक की मां से रुपए उधार मांगने लगा । महिला ने रुपए देने से इंकार कर दिया इनकार करने पर युवक ने गाली-गलौच की। इसके 2 दिन बाद युवक महिला के घर पहुंच कर माफी भी मांगी। यह सब महिला के नाबालिक बेटे को नागवार लगा और वह मोनू को शराब पिलाने मरोदा टैंक की ओर ले गया। दोपहर और शाम को दोनों ने जमकर शराब पी। शाम को शराब पीने के बाद मौका देकर नाबालिग ने मोनू साहू का गला रेत दिया । इससे मोनू की मौके पर ही मौत हो गई ।
नाबालिग लाश को छोड़कर भाग गया इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने पिता को दी । रात में ना आने पर मोनू साहू के परिजन उसकी तलाश में नाबालिक के घर पहुंचे तो उसके पिता ने पूरी बात बताई पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रात में ही अपचारी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।