VISION TIMES : माओवादियों ने सरपंच पति की गोली मारकर की हत्या…

बीजापुर जिले में कुटरू थाना क्षेत्र में देर शाम माओवादियों ने सरपंच पति की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत है। मृतक घनश्याम मंडावी कुटरू थाना अंतर्गत आडावाली पंचायत के सरपंच का पति था। ASP पंकज शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम कुटरू से लगभग 7 किमी दूर स्थित ताड़मेल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर शाम लगभग 6.30 बजे ग्रामीण वेशभूषा में माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम शादी वाले घर में पहुंची और घनश्याम मंडावी को पकड़ कर बाहर निकाला और गोली मार दी।