VISION TIMES : “मिर्जापुर” वेब सीरीज में स्वीटी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर के सेक्स वर्कर के नए किरदार को मिल रही है तारीफें, जानिए और क्या है खास….

फाइल फोटो

VISION TIMES NEWS

Advertisements

अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा है। नए साल की शुरुआत भी उनकी भुवन बाम के ओटीटी डेब्यू ‘ताजा खबर’ से होने जा रही है। सीरीज का मंगलवार को रिलीज हुआ ट्रेलर काफी तारीफें बटोर रहा है और इसमें श्रिया पिलगांवकर के तेवर और नखरे देख लोग काफी उत्साहित भी हैं।

फाइल फोटो

वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ और ‘द ब्रोकन न्यूज’ में शानदार किरदारों के साथ एक लाजवाब साल बिताने के बाद अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग सीरीज ‘ताजा खबर’ में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रिया ‘ताज़ा ख़बर’ में पहले कभी न देखे गए लुक और कैरेक्टर में नज़र आएंगी, क्योंकि वह मधु नाम की एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी।

फाइल फोटो

श्रिया पिलगांवकर के इसके पहले के किरदारों मसलन मिर्जापुर की स्वीटी, गिल्टी माइंड्स की कशफ और ‘द ब्रोकन न्यूज’ की ‘राधा’ को दर्शकों ने काफी सराहा है। श्रिया कहती हैं, “मैं ताज़ा खबर का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं, जहां मुझे एक पूरी तरह से अलग लुक दिखाने का मौका मिला है, जो मैंने पहले नहीं किया था और कैरेक्टर बिल्डिंग के मामले में भी, यह मेरे लिए एक नया अनुभव था, जो वाकई में बहुत मजेदार था।”

फाइल फोटो

श्रिया के मुताबिक, “चूंकि मुझे हाल ही में गिल्टी माइंड्स में एक वकील और द ब्रोकन न्यूज में एक न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में देखा गया है, मैं भुवन बाम के साथ इस कॉमेडी-ड्रामा जॉनर  में एक सेक्स वर्कर के रूप में दिखने के लिए उत्साहित हूं। मेरे लुक और परफॉरमेंस के साथ, प्रयोग करना वाकई में मजेदार था। मेरा किरदार मधु, सैसी है, जिसमें इसमें बहुत सारा साहस है। उसे आपके साथ शेयर करने के लिए और अधिक इंतज़ार नहीं कर सकती।”