VISION TIMES : लड़कियों से सोशल मीडिया में दोस्ती कर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार…

भिलाई नाबालिक लड़कियों से सोशल मीडिया में दोस्ती कर चैटिंग के दौरान बातें रिकॉर्ड कर अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर पैसों की मांग करने वाले मांग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुई है पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के जालौर से गिरफ्तारी के हैं।

Advertisements


मिली जानकारी के अनुसार गया नगर दुर्ग निवासी एक महिला दुर्ग कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई । मोबाइल नंबर 7728922620 एवं 7976849663 के धारक जयंती रोहिनी मासी राजस्थान के द्वारा उसकी सेना वाले पुत्री के साथ श्री फायर गेम खेलने के दौरान दोस्ती कर लिया और वीडियो कॉलिंग व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से चैटिंग करने के दौरान भहला फुसलाकर असली प्राइवेट वीडियो बना दिया ।

उसने इसके बाद पैसे की मांग शुरू कर दी और पैसा नहीं देनी पर वीडियो वायरल कर देने के धमकी दे रहा इस रिपोर्ट पर उक्त मोबाइल नंबर के धारक जयंती रोहिणी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 28/22 धारा 509 ख 386 भांदवी 12 पास्को एक्ट 67 बी आई टी एक्ट का धारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस की विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लाया गया । साइबर सेल से उक्त मोबाइल नंबर एवं इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई ।

जिसमें आरोपी का पता कोटकस्ता थाना रामसीन जिला जालौर राजस्थान का होना ज्ञात हुआ। साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम द्वारा आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर एक विशेष टीम को रवाना किया गया । जालौर राजस्थान में टीम लगातार आरोपी की पतासाजी एवं आरोपी तीन दिनों तक लगातार पीछा करने के उपरांत उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई एवं आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल जप्त कराया गया था। दुर्ग के उपनिरीक्षक मुकेश सोरी , प्रधान आर .334 योगेश चंद्राकर , आरक्षक 518 कांति शर्मा ,आर . सचिन सिंह एवं सायबर सेल के सुरेश चौबे , निखिल साहू एवं विजय शुक्ला की उल्लेखनीय भूमिका रही।