VISION TIMES : वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नचनिया हाई स्कूल प्रांगण में संचालित…

साल्हेवारा- ग्राम पंचायत नचनिया के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में कैंपा द्वारा संचालित वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता धुर्वे थी इस अवसर पर नचनिया सरपंच यशवंत ध्रुव,विधायक प्रवक्ता गंगू लाल मेरावी भी उपस्थित थे।वन विभाग द्वारा कैम्पा मद से संचालित इस कार्यक्रम में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुदेश कुमार उज्जवने व विभाग के समस्त कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने संकल्प रहित विकल्प का पालन करते हुवे अखंड प्रचंड पुरुषार्थ कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Advertisements

रामपुर वन विभाग से डिप्टी रेंजर पुरन पटले उपस्थित रहे। साल्हेवारा के डिप्टी रेंजर रामलाल नेताम,सुधीर यादव,आनंद यादव, संतु ठाकुर,हेमंत पांडे एवम परिसर अधिकारी सोनवानी,तांडेकर, रवि गावरे, कंवर, देवेंद्र राजपूत, कौशल कुलदीप, रोहित मार्को , सिन्हा,दिलीप साहू उपस्थित रहे।


हाई स्कूल प्राचार्य साहू सर व शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।व स्कूली बच्चों ने बहुत कुछ सीखा व समझा भी व वन अधिकारियों से जिज्ञासा सम्बंधित प्रश्न भी किये व ज्ञानवर्धन किया।


कार्यक्रम का संचालन दिलीप साहू के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो को वनों के महत्व को समझना एवम उसके संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।


कार्यकम में बच्चो के मध्य चित्रकारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
एवम उन्हें वन भ्रमण कराकर वन औसिधियो एवम वृक्षों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।