VISION TIMES: शादी के कुछ ही घंटे बाद विधवा हो गई दुल्हन, जिस मंडप से उठनी थी बहन की डोली वहां से उठी भाई की अर्थी…

बालोद: Wife becomes widow जिले के लाटाबोड़ गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की मौत हो गई। शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हन विधवा हो गई। बताया जा रहा है कि इसी दिन ही मृतक दूल्हे की बहन की भी शादी थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन जिस मंडप से बहन की डोली उठनी थी, वहां से भाई की अर्थी उठी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लाटाबोड़ के रहने वाले युवक छगन लाल साहू दूल्हन की शादी धमतरी जिले के कुर्रा गांव की युवती से तय हुई थी। 22 जनवरी को दोनों की शादी पूरे धूमधाम से हुई और 23 जनवरी को बारात वापस लाटाबोड़ पहुंची। बारात अभी छगन लाल के घर भी नहीं पहुंची थी कि अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गई।

वहीं, दूसरी ओर छगन लाल के घर पर 23 जनवरी को बहन की बारात आने वाली थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन जिस मंडप से बहन को विदा करना था वहां से खुद छगन लाल की अर्थी उठी। मामले की जानकारी होने पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भैया राम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्य​क्त की।