VISION TIMES : शादी में जाने निकली पहुच गयी अस्पताल…

धमतरी, । सिहावा चौक से पहले पंजाब नेशनल बैंक के सामने पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसे तत्काल मसीह अस्पताल ले जाया गया। गंभीर अवस्था को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है। शहर में बेलगाम वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। बुधवार दोपहर लगभग एक बजे सिहावा चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने पैदल जा रही महिला को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisements

बताया गया कि रीता वाधवानी अपने साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने पैदल अग्रसेन भवन जा रही थी। तभी पंजाब नेशनल बैंक के सामने पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 05 बी 3672 ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही यातायात उपनिरीक्षक शत्रुघ्न पांडे अपने स्टाफ के साथ पहुंचे। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए थे। यातायात पेट्रोलिंग के वाहन में घायल महिला को डीसीएच अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।