VISION TIMES: शिक्षा विभाग में हो रहे वेतन घोटाले की हुई वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी से शिकायत…


राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन ने एक आवेदन पत्र में कहा है कि शासन ने खैरागढ़ जिला बनाया तो स्कूल शिक्षा विभाग ने नए जिले के लिए पद सृजन कर राजनांदगांव शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कुछ पद समाप्त कर नए जिले को पद एंव कर्मचारीयों व अधिकारीयों को हस्तांतरण करने का आदेश दिया था, जिसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी ने कुछ पद समाप्त कर पद व कर्मचारीयों व अधिकारीयों को नवीन जिला खैरागढ़ जाने का फरमान जारी किया, इसके बाद हुआ पैसों का भारी लेनदेन और वे कर्मचारी व अधिकारी आज भी जिला शिक्षा अधिकारी कर्यालय में पद समाप्त होने के बावजूद, पद विहीन हो पर भी अन्य पदों से अपना वेतन अहरण कर रहे है, जो भारी वित्तीय अनिमित्ता है और जिला शिक्षा अधिकारी उनको वेतन दे रहे है, ऐसा हो रहा है वेतन घोटाला, और शासन को भारी वित्तीय क्षति पंहुचाया जा रहा है, जिसके लिए सिर्फ एक व्यक्ति उत्तरदायी है, वह है जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल।

Advertisements


इस प्रकरण की जानकारी विधायक महोदय को भी दिया गया था लेकिन आज पर्यन्त कोई ठोस कार्यवाही नही हुआ, इसकी जानकारी अभय जयसवाल को भी लिखित में दी जा चूकी है, लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो अब वित्त मंत्री से कार्यवाही हेतु आवेदन किया गया है।