VISION TIMES : सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत…

धमतरी, । नेशनल हाईवे में बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोड़ेबोड़ के पास दुर्घटना में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। खेमराज कोसले पिता कीर्तन 23 वर्ष और जसवंत कोसले 22 वर्ष पिता कीर्तन दोनों सगे भाई निवासी केंद्री थाना अभनपुर, कोड़ेबोड़ के पास ग्राम साकरा में मंडई घूमने आए हुए थे।

Advertisements

सोमवार रात लगभग 11 बजे बाईक सीजी एनएस से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कोड़ेबोड़ में महिंद्रा बस क्रमांक सीजी 19 एफ 1021 ने ठोकर मार दी जिसमें खेमराज कोसले की मौके पर ही मौत हो गई। जसवंत को गंभीर अवस्था में धमतरी मसीही अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गई। जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बस को जप्त कर लिया गया है। ड्राइवर फरार है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।