नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने साल 2023 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की है। दोनों क्लासेस के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को होगा।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा इंटरनल असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएंगे।
इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि विषय पर कार्यक्रम संबंधित स्कूल जारी करेंगे सीबीएसआई ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट के लिए भी गाइडलाइन जारी की है 2022 में परीक्षा दो भागों में आयोजित की गई थी लेकिन बोर्ड इस बार एक ही परीक्षा आयोजित करेगा।
पहले यह घोषणा की गई थी कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2022-23) के लिए बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2023 में आयोजित की जाएंगी। साथ ही, परीक्षाएं अब 100 प्रतिशत सिलेबस पर होंगी, जैसे कि कोरोना से पहले के सेशन में की जाती थीं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं अब 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 30 फीसदी सवाल योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों में कई प्रारूप शामिल होंगे। प्रश्न ऑब्जेक्टिव, कंस्ट्रक्टिव रिस्पॉन्स टाइप, एसर्शन, रीजनिंग आधारित होंगे। पिछले सत्र में, कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई के रिजल्ट जुलाई में घोषित किए गए थे। 12वीं में कुल 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट् पास हुए थे वहीं 10वीं में 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे थे।