
दुर्ग। स्कूल और कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं को आय-जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
Advertisements
दरअसल, इस समय पटवारियों का हड़ताल चल रहा है। जिसके चलते इसकी जिम्मेदारी पंचायत सचिव को दे दी गई है। वहीं शहर में पार्षद यह प्रमाण पत्र बनाकर देंगे। अस्थाई जाति और स्थाई जाति प्रमाण पत्र के लिए आनॅलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही कोई भी पुराना रिकार्ड देना होगा। इसमें जाति का उल्लेख आवश्यक है। राजस्व संबंधित दस्तावेज तहसील कार्यालय में रखे हुए हैं।