रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर से आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहा सुबह-सुबह अभनपुर के ग्राम परसदा स्कूल में कार्यरत सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सफाई कर्मचारी का शव स्कूल में ही सुबह 10 बजे फाँसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मृतक के भाई ने थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुटी है। वही मृतक के भाई से पुलिस ने पूछताछ कर बताया कि मृतक परमानंद ध्रुव 40 वर्ष निवासी परसदा स्कूल में ही कार्यरत था जो अपनी बीमारी से परेशान था। भाई के अनुसार मृतक को शुगर, BP के अलावा लीवर में भी शिकायत थी, जिससे वो बहुत परेशान था, शायद इसी कारण उसने ये कदम उठाया होगा। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।