VISION TIMES : 10 की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाली छात्रा आशिफ़ा शाह के घर जश्न का माहौल मिठाई खिलाकर दी बधाई…

कबीरधाम – आज छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया है जिसमें कवर्धा शहर के होली क्रॉस स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा आसिफ़ा शाह ने प्रदेश में टॉप-10 में जगह बनाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर जिले का स्कूल का और घर का नाम रोशन किया है । आशिफ़ा के टॉप-10 में जगह बनाते ही घर मे मिठाई बटना शुरू हो गया

Advertisements

इसके साथ उसके स्कूल में शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर आशिफ़ा शाह को बधाई देकर प्रगतिशील रहने का आशीर्वाद।इस खास लम्हे में साधना प्लस टीम आशिफ़ा और उसकी माँ और टीचर से खास बात चित की और आपको बता दे की आशिफा की माँ टीचर हैं और पिताजी छोटा व्यवसायी का काम करते हैं