VISION TIMES : 45 हजार से अधिक महिलाओं से 120 करोड़ की ठगी ,महिलाएं पहुंची कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाने…

जांजगीर चांपा जिले के दर्जनों गांवों की हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और लोन की सहायता देने के नाम पर फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी ने करोड़ों रुपये की ठगी की है कंपनी ने माइक्रो फाइनेंस योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को जोड़कर तीस – तीस हजार रुपए वसूले है, कंपनी ने वादा किया था कि उनके खाते में लोन की राशि जमा होगी, जिससे वे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी और हर माह किस्त चुका सकेंगी, लेकिन लोन की राशि उनके खातों में जमा होने के बाद कंपनी ने वह पैसा निकालकर फरार हो गया, महिलाओं को जब बैंकों ने लोन की किस्त चुकाने का दबाव बनाया, तो परेशान महिलाएं छोटे बच्चों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचीं और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई , जांजगीर चांपा जिले में यह पहला मामला नही है जिले में ठगी के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, नौकरी लगाने, पैसे डबल करने और फर्जी योजनाओं के नाम पर आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है,

Advertisements

जांजगीर चांपा जिले में इन दिनों लगातार ठगी का मामला सामने आ रहा है दर्जनों गांव की सैकड़ों से ज्यादा महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची जांजगीर चांपा सहित कोरबा जिले में महिलाओं से करोड़ों की ठगी फ्लोरा फाउंडेशन कंपनी कोरबा ने दिया ,जिले के दर्जनों गांवों की हजारों महिलाएं एक बड़ी ठगी का शिकार हो गई हैं, फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स नाम की कंपनी ने माइक्रो फाइनेंस और आत्मनिर्भरता का सपना दिखाकर महिलाओं से करोड़ों रुपए ठग लिए, मामला तब सामने आया जब महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर ऑफिस पहुंचीं महिलाओं का समूह, दुधमुंहे बच्चों के साथ कलेक्टर कार्यालय में विरोध किया कंपनी ने पहले महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से माइक्रो फाइनेंस से लोन दिलाकर भरोसा दिलाया, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और दुकान खोलने के नाम पर लोन दिलवाया गया, लेकिन लोन की राशि महिलाओं के खातों से निकालकर कंपनी के अधिकारी फरार हो गए,

बैंक ने किस्त चुकाने अब महिलाओं को नोटिस दिया हैं, बैंक के कर्मचारियों ने लोन की राशि चुकाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है, महिलाओं का कहना है कि उनके पास इस कर्ज को चुकाने का कोई साधन नहीं है, गांव की महिलाएं मीडिया के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की हैं, महिलाओं का आरोप है कि कंपनी ने उनके आत्मनिर्भर बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया, अब वे कर्ज के बोझ तले दब गई हैं,आए दिन घर के इस कर्ज को लेकर विवाद हो रहा हैं, महिआलों ने यह भी कहा हैं कि हमें न्याय नहीं मिला तो इसी कलेक्टर कार्यालय में आत्महत्या कर लेंगे,

सिर्फ जांजगीर-चांपा जिला ही नहीं कोरबा जिले में भी ठगी के ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं, कहीं नौकरी दिलाने के नाम पर तो कहीं पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है, महिलाओं की इस समस्या को देखकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया है, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशंसा ने जांच के आदेश तो दे दिए हैं, बताया जा रहा हैं कि इसी मामले में फ्लोरा मैक्स फाउंडेशन कंपनी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं,कंपनी के बाकी लोगों के ऊपर पुलिस जांच कर रही हैं,इधर इस मामले में एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही हैं,अब देखना यह होगा कि कंपनी के बाकी आरोपी कब तक पुलिस के गिरफ्त में होते हैं और कब इन सभी महिलाओं को समस्याओं से निजात मिलता हैं,