75 साल के बुजुर्ग को अपनी पत्नी की चरित्र पर थी शंका, गला दबाकर हत्या कर दी, फिर रात भर लाश के साथ बैठा रहा. कहा; कैरेक्टर ठीक नहीं था,
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 75 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, दरअसल बुजुर्ग को अपनी पत्नी की चरित्र शंकर थी और गला दबाकर हत्या करने के बाद बुजुर्ग पूरी रात अपनी पत्नी के लाश के साथ ही बैठा रहा, पूछे जाने पर सिर्फ इतना कहा की, कैरेक्टर ठीक नहीं था,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ग्राम कर्रा निवासी घासीराम यादव (75) खेती-किसानी करता है। घर में उसकी पत्नी पुनीता यादव (55) बेटा कृष्णा और बहू रहते थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या चरित्र शंका के चलते की है।
चुकाने वाले बात यह है कि बुजुर्ग ने हत्या करने के बाद पत्नी के साथ पूरी रात बैठकर बिता दी सुबह होने पर जब परिवार वालों को इसकी मेहनत लगी तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस वालों को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग से हत्या करने की वजह जननी चाहिए तो वे सिर्फ इतना कहते हुए नजर आए की, उनकी पत्नी की करैक्टर सही नहीं थी, इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद हुआ करता था.
अगले दिन सुबह बेटे से कहा, तेरी मां को मार दिया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग काशीराम ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पूरे रात उसी के साथ बैठे रहने का निर्णय लिया और अगले दिन सुबह जब परिवार की बाकी सदस्य उठने लगे तो उसने अपने बेटे को देखा और कहा कि तेरी मां को मैंने मार दिया है इस पर बेटा कही चौंक गया और उसने दौड़कर कमरे के अंदर झांकने की कोशिश की पर देखा कि उनकी मां की लाश सोफे पर पड़ी हुई है बेटे से परिवार के अन्य सदस्य जिसमें बहू और दूसरे लोग शामिल हैं सभी इस घटना के बाद सदमे में है.
बुजुर्ग ने खुद कहां पुलिस को बुला लो,
इस घटना को अंजाम देने के बाद बुजुर्ग घासीराम ने अपने परिवार के सदस्यों से खुद कहा कि वह पुलिस को इसकी सूचना दे दें और मौके पर पुलिस को बुला लिया जाए अंत्य जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद अफसोस और पक्ष बुजुर्ग के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले में अपराध दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी.