VISION TIMES BREAKING : साइकिल सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, मामला तुमड़ीबोड़ थाना क्षेत्र का…

राजनांदगांव – तुमडीबोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर लगभग 12:30 बजे तेज रफ्तार में चल रही कार स्विफ्ट डिजायर नंबर – MH 01 AX 9708 ने साइकिल सवार भरत यादव निवासी ग्राम गाताटोला को टक्कर मार दी।

Advertisements

तुमडीबोड़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में भरत यादव बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर तुमडीबोड़ पुलिस मौजूद है मामले की जांच की जा रही है।