ऑटो चालक पिता बैंक से लोन लेकर बेटी को पढ़ाने भेज रहे थे लंदन…

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने सैकड़ों जिंदगियां छीन लीं। वहीं सैकड़ों परिवारों के अरमान और खुशियां खाक हो गईं। इस हादसे में एक पिता और उनकी बेटी के सपने बिखर गए। बेटी पायल लंदन में पढ़ना चाहती थी। ऑटो चालक पिता ने उसके सपने को पूरा करने के लिए लोन लिया था। लेकिन हादसे में बेटी और उनके अरमान सब टूट गए।

Advertisements

गुजरात के सांबरकांठा के रहने वाले सुरेश खटीक की बेटी पायल भी लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान में सवार थी। हादसे में सुरेश की बेटी पायल की भी मौत हुई है। सुरेश के रिश्तेदार अशोक खटीक ने बताया कि पायल के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। सुरेश खटीक लोडिंग रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते हैं। पायल छात्रों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण करती थी।