
राजनंादगांव 4 नवम्बर। छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष राज्योत्सव का रजत जयंती पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय राजनांदगांव में राज्योत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन स्थानीय सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में किया गया। जहॉ शासकीय विभागो द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से संबंधित विभिन्न स्टॉल लगाए गए।

राज्योत्सव में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा भी वेस्ट टू आर्ट विषय पर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्टॉल लगाया गया। राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रमन सिंह जी ने स्टॉल अवलोकन के दौरान निगम के स्टाल में वेस्ट टू आर्ट की कलाकृतियां देख सराहना कर स्वच्छता दीदीयो का उत्साहवर्धन किया।

राज्योत्सव में निगम के स्टॉल में वेस्ट टू आर्ट अंतर्गत स्वच्छता दीदीयो द्वारा विभिन्न कलाकृतियां बनाई गयी। निगम सीमाक्षेत्र मंे स्थित 17 एसएलआरएम सेन्टर की स्वच्छता दीदीयो ने वेस्ट टू आर्ट के तहत गाडी के खराब टायर से पाण्डा, टेडिवेयर, मेंढ़क एवं पानी बाटल से हिरण, घोडा, भेड, चुहा,तितली, फूल दान, छोटे बाटल से झुमर के अलावा फाउण्टेन (फौव्हारा), झरना तथा छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा आदि कलाकृति बनाई गयी।
जिसे प्रदर्शनी में रखा गया, जो राज्योत्सव में आए लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। लोगो ने कलाकृतियो के बनाने की स्वच्छता दीदीयो से जानकारी ली। दीदीयो ने बताया कि आप लोगो के घर से निकलने वाले अनुपयोगी व खराब समान से उक्त कलाकृति बनाई गयी है, उन्हांेने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने घर में ही कचरा पृथककर कचरा संग्रहण करने वालो को दे तथा शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने में सहयोग प्रदान करे।








































