
राजनांदगांव 31 अक्टूबर। शासन द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे।

निर्देश के अनुक्रम में आज 31 अक्टूबर को नगर निगम सभागृह में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।
निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में आज 31 अक्टूबर शुक्रवार को आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया।

साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा दूरदर्शिता व देश के लिये किये कार्याे को देश की एकता की भावना समझ कर अपने देश की आंतरिक सुरक्षा,सुनिश्चित करने अपना योगदान देने सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्र.कार्यपालन अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री नारायण यादव सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।











































