
राजनांदगांव थाना लालबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए हैं।
मामला थाना लालबाग क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दो साथियों के साथ होटल पंचतारा में काम करता है। तीनों एक ही कमरे में किराए से रहते थे।

27 अक्टूबर की रात खाना खाकर तीनों सो गए, लेकिन सुबह उठने पर प्रार्थी और उसके साथी का मोबाइल गायब था — और तीसरा साथी बॉबी, जो साथ में रहता था, वह भी कमरे से गायब था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 494/25, धारा 305(ए), 331(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना लालबाग की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।
टीम ने आरोपी की सकुनत वार्ड क्रमांक 12, जामुल रोड लेबर कैंप, भिलाई में दबिश दी, जहां आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ बॉबी, उम्र 25 वर्ष पुलिस को मिल गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। पुलिस ने उसके मेमोरण्डम के आधार पर चोरी किए गए दो मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग ₹23,500 है, बरामद किए हैं।








































