
डोंगरगढ़ शहर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आदतन अपराधियों/बादमाशों पर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
शहर में हो रहे चाकूबाजी जैसे अपराधों के रोकथाम हेतु की गई आदतन अपराधियों पर कार्यवाही
शहर में शांतिभंग होने की अंदेशा पर 07 आदतन बदमाशों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
Advertisements

राजनांदगांव । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, एएसपी श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं शहर में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत शहर में शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध की घटना घटित होने की अंदेशा पर 07 आदतन अपराधियों/बदमाश के विरूद्ध धारा- 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
कार्यवाही किये गये सातों आदतन अपराधी है जो हमेशा शहर में मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, चोरी, चाकूबाजी जैसे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं, जिनके विरूद्ध आये दिन लड़ाई-झगड़ा, मारपीट करने जैसे शिकवा-शिकायत मिलती रहती है। कार्यवाही किये गये बदमाशों द्वारा आज भी शहर में बेवजह लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग कर रहा था।
प्रतिबंधित किये गये आदतन बदमाश-
- कमल पटेल पिता बसंत पटेल उम्र- 22 साल निवासी कश्मीरी पारा वार्ड न0- 24 डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)
- शाहिल खान पिता शेखु खान उम्र- 21 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड वार्ड न0- 16, डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)
- शेख अब्दुल रूस्तम पिता शेख अब्दुल रफीक उम्र- 25 साल निवासी कश्मीरी पारा वार्ड न0- 24 थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)
- पिं्रस निषाद पिता रामचन्द्र निषाद उम्र- 26 साल निवासी कश्मीरी पारा वार्ड न0- 24, डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
- पियूष सिंह परिहार पिता विजय सिंह उम्र- 25 साल निवासी पटेल वार्ड, वार्ड क्र0- 17 डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
- भरत खुटी पिता राज कुमार खुटी उम्र- 23 साल निवासी कचहरी चौक वार्ड न0- 21, डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
- आकाश लाउत्रे पिता स्व0 रमेश लाउत्रे उम्र- 23 साल निवासी इंदिरा नगर वार्ड न0- 05, डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0