अंतरराष्ट्रीय मैगजीन फोर्ब्स ने भारत के टॉप अरबपतियों की लिस्ट जारी की है, कोरोना संकट की वजह से इस लिस्ट में पिछले साल की तुलना में इस साल अरबपतियों की संख्या घट गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 4 अरबपति के नाम इस लिस्ट में कम हो गए हैं.
दरअसल साल 2019 में भारत में अरबपतियों की संख्या 106 थी, जो इस साल घटकर 102 हो गई है. इनकी इस साल सामूहिक संपत्ति 23 फीसदी घटकर 313 अरब डॉलर रह गई है. कोरोना की वजह से भारत के प्रमुख कारोबारियों की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
इन सबके बीच एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारतीय अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के साथ ही एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैंहालांकि पिछले साल के मुकाबले मुकेश अंबानी की संपत्ति में 13.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है. मुकेश अंबानी की फोर्ब्स ने कुल 36.8 अरब डॉलर की संपत्ति आंकी है.शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और D-Mart रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. पिछले साल की तुलना में इनकी संपत्ति बढ़कर 13.8 बिलियन डॉलर हो गई है.