अस्मिता हॉकी लीग चैंपियनशिप के विजेताओं को उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव ने किया पुरुस्कृत…

छत्तीसगढ़ मे खेलो को बढ़ावा देने के लीये छत्तीसगढ़ शासन तत्पर : अरुण साव

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार भारत मे महिला खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ हॉकी के द्वारा अस्मिता हॉकी लीग चैंपियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पूर्व विधायक रामजी भारती, समाज सेवी राजेंद्र गोलछा, पूर्व महापौर अजित जैन, पार्षद शिव वर्मा एवं सुनील कन्हैया साहू, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे एवं समाज सेवी राधेश्याम गुप्ता शामिल हुए।

मुख्य अतिथि अरुण साव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। मंत्री ने राजनांदगाँव की हॉकी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की हॉकी ने देश ही नहीं, विश्व में अपनी पहचान बनाई है।

मंत्री साव ने विजेता टीम भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), उपविजेता टीम स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर , तथा तृतीय स्थान प्राप्त खेलो इंडिया टीम को बधाई दी और कहा की यह प्रतियोगिता प्रदेश में महिला हॉकी को मजबूती देने और नई प्रतिभाओं को पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल मंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में खेलों का स्तर निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए छत्तीसगढ़ के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो बेंगलुरु में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी करेंगे।

फायनल मैच में सांई राजनांदगांव ने स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर को हराया

हाॅकी स्टेडियम में आज अपरांह में सांई राजनांदगांव और स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर के मध्य खेला गया फायनल मैच बहुत संघर्षपूर्ण रहा जिसमें सांई रांजनांदगांव ने स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर को 5-2 गोल से पराजित किया मैच के प्ररांभ से ही राजनांदगांव ने रायपुर पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और पहले ही मिनट में अंजली एक्का ने मैदानी गोल किया मैच के 7वें मिनट में दुबी रावत ने मैच के 15वे मिनट में श्यामली राय 19वें मिनट और 27वें मिनट में दुबी रावत ने गोल किया था वही रायपुर की ओर से काव्या और मनप्रित कौर ने 1-1 गोल किया था सांई सेंटर राजनांदगांव ने 5-2 गोल से पराजित कर फायनल का खिताब अपने नाम किया।

इसके पहले गए तीसरे व चैथे स्थान के लिए खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव अ ने खेलो इंडिया सेंटर ब को कढे मुकाबले में 2-0 गोल से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया इस रोमांचक मुकाबले में मैच के मध्यांतर तक दोनो ही टीम ने कोई भी गोल नही कर पाई मैच के मध्यांतर के बाद मैच के 32वें मिनट में खेलो इंडिया सेंटर अ के ओर से केसर साहू ने और मैच के 39वें मिनट में सुधा साहू ने गोल कर 2-0 गोल से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया


समापन समारोह में प्रमुख रूप से जिला हाॅकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलामचंद जैन ,रमेश डाकलिया, आॅशा थाॅमस, भूषण साव,शकील अहमद (खेलो इंडिया कोच) एम वाय कुरैशी, गोपेश्वर कहरा, भुषण साॅव, राजेन्द्र जायसवाल, तारीक कुरैशी, जांहगीर खान, अय्यूब इरफान,अंसार अहमद, राकेश गढवाल, कुमारी तुलसी साहू, तीरथ गोस्वमी, देवशरण सेन, राकेश यादव पार्षद प्रतिनिधि, गगन आईच, आशुतोष सिंह, रश्मि संध्या एक्का, खेमराज सिन्हा, सुखदेव निर्मलकर, तौफिक अहमद, इंदरपाल सिंह,कृष्णा यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।