गरियाबंद / गरियाबंद के कूटेना आंगनबाड़ी में बालवाड़ी शिक्षा ले रही ढाई साल की ट्विंकल का वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है, वजह नन्ही ट्विंकल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पूछे जा रहे मिडिल स्कूल स्तर के सामान्य ज्ञान का बेबाकी से जवाब दे रही है,
Advertisements
मासूम की तोतली भाषा में बेबाकी जवाब का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में ट्रेंड कर गया, छोटे किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले माता पिता, अपने मासूम के इस हूनर से खुश है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है, उसके यहां पढ़ने वाली 30 बच्चों में से सबसे ज्यादा होनहार ट्विंकल है।