बस्तर : कोविड-19 का टीकाकरण करवाने के लिए लोगों में उत्साह है। वरिष्ठ नागरिकों एवं को-मार्बिड व्यक्तियों द्वारा चिकित्सालय पहुंचकर अपना टीकाकरण करवाया जा रहा है। संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने भी आज अपनी पत्नी श्रीमती विमला शोरी के साथ शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया तथा जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है, लोग किसी भी प्रकार के संशय न रहें, अफवाहों से बचें एवं सभी पात्र व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवायें।
उल्लेखनीय है कि जिले में 01 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयु वर्ग के को-मार्बिड व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया गया है तथा उससे पूर्व 16 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रन्ट लाइन वर्कर राजस्व, पंचायत, पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवानों, नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था। प्रथम चरण में टीकाकरण करा चुके अधिकारी-कर्मचारियों को 28 दिन बाद पुनः द्वितीय चरण का टीकाकरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 जनवरी से लेकर अब तक 10 हजार 611 हेल्थ केयर वर्कर का प्रथम डोज का टीकाकरण तथा 28 दिनांे बाद 6326 हेल्थ केयर वर्करों का द्वितीय डोज टीकाकरण किया जा चुका है। पंचायत विभाग के 894 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रथम डोज और 338 अधिकारी-कर्मचारियों को द्वितीय डोज दिया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग के 439 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रथम डोज एवं 194 कर्मचारियों को द्वितीय डोज दिया गया है। पुलिस एवं सुरक्षा बल के 10 हजार 775 अधिकारी-कर्मचारियों का प्रथम डोज एवं 02 हजार 844 अधिकारी -कर्मचारियों को द्वितीय डोज दिया गया। नगरीय निकाय के 417 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रथम डोज एवं 217 कर्मचारियों को द्वितीय खुराक दिया गया।
इस प्रकार प्रथम चरण में 23 हजार 136 अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है। जिले में 01 मार्च 2021 से द्वितीय चरण का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत् 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 आयु वर्ग के को-मार्बिड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 30 हजार 656 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें से 05 हजार 569 को-मार्बिड व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 25 हजार 87 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस प्रकार कांकेर जिले में अब तक 53 हजार 792 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा चुका है। गौरतलब है कि जिले के 33 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है।