राजनांदगांव : कलेक्टर ने रीपा, धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स एवं पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा की…

राजनांदगांव – कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पशुपालन विभाग के योजनाओं और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ ही फील्ड टीम से कहा कि पशुपालन विभाग का परफॉर्मेंस सुधारने की जरूरत है।

Advertisements

बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि शत-प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण हो और किसी भी पशु की बीमारी से नुकसान ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 10 दिन का विशेष शिविर लगाकर सभी पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गौठानों में शिविर लगाकर पशुओं का टीकाकरण किया जाए। पशुओं के स्वास्थ्य की जांच हो और सही उपचार हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं।