कवर्धा : कलेक्टर ने पंडरिया तहसील के ग्रामवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की…

कलेक्टर ने पंडरिया तहसील के काम-काज की समीक्षा बैठक ली

Advertisements

कलेक्टर ने अभिलेख शुद्वता के लिए 15 दिन, डीएससी के लिए एक सप्ताह और आदेश पारित होने के बाद 10 दिनों के भीतर अभिलेख दुरूस्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की

कलेक्टर ने कहा-अब से प्रत्येक माह अनुविभाग स्तर पर होंगे राजस्व विभाग के समीक्षा बैठक

कवर्धा, 14 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले के पंडरिया अनुविभाग राजस्व कार्यालय में राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने पंडरिया तहसील अंतर्गत आने वाले मैदानी और वनांचल ग्रामां से प्राप्त लंबित प्रकरणों की गहनता से समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी भी जताई। कलेक्टर श्री शर्मा ने ई-नमांतरण की प्रक्रिया दस दिनों से अधिक होने पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आदेश पारित होने बाद पटवारियों को 10 दिनों के अधिकतम समय सीमा का निर्धारित करते हुए अभिलेख दुरूस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अभिलेख शुद्धता के लिए 15 दिन का समय दिए है। उन्होने डीसीएम के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किए है। सीमांकन के लिए 15 दिनों के भीतर सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण के लिए कहा है। कलेक्टर श्री शर्मा ने ई-कोर्ट के नामांतरण, बटंवारा, सीमाकंन अभिलेख शुद्धता, भूमि स्वामी का कब्जा के प्रकरण के लिए अधिकतम तीन माह के भीतर सभी प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा है।


कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि अब अनुविभाग स्तर पर जिले के सभी तहसीलों में प्रत्येक माह समीक्षा बैठक लेकर लंबित प्रकरणों, किसानों की समस्याओं का निराकरण किए जाएंगे। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी को ग्राम वार चारागाह के लिए स्थल चिन्हांकित करने के भी निर्देश दिए है। अनुविभागीय अधिकारी श्री डी.एल. डाहिरे ने बताया कि पंडरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले अधिकांश ग्रामों में चारागाह के लिए स्थल का चिन्हांकन कर लिया गया है।

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय में प्रक्रियाधीन राजस्व प्रकरण के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा प्रकरणों की न्यायालयवार एवं शीर्षवार समीक्षा की गई। उन्होंने कलेक्टर जन शिविर में प्राप्त किए गए प्रकरण में से लंबित प्रकरणों-46 का शीघ्र ही 15 दिवस के भीतर निराकरण करने का निर्देश दिए हैं। भुइयां सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीयक कार्यालय एवं कृषकों से प्राप्त नामांतरण के प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण कर रिकॉर्ड की दुरुस्ती कर ली जाएं।

इस तरह भुइयां सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण समय सीमा के भीतर करें। भुइयां सॉफ्टवेयर में नामांतरण पंजी में दर्ज 30 दिन से अधिक समय सीमा वाले सभी- प्रकरणों को अगली समीक्षा बैठक से पूर्व निराकृत करने का निर्देश दिए हैं, साथ ही अभिलेख दुरुस्ती हेतु लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिए हैं।

सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती एवं कब्जा दिलाने संबंधी प्रकरण जो कि 3 माह से अधिक अवधि के है का भी आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व निराकृत करने का निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार, पंडरिया एसडीएम श्री डीएल डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, तहसीलदार श्री विनय कश्यप सहित नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और अनुविभाग स्तर के कर्मचारी उपस्थित थे।