प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन कक्षा छठवीं के लिए 30 नवंबर एवं नवमी के लिए 10 अक्टूबर तक
कवर्धा 29 सितंबर 2021जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला जिला कबीरधाम में कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमी के लिए वर्ष 2021-22 के लिए चयन सूची जारी कर दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला, कबीरधाम के प्राचार्य श्री प्रभाकर झा ने बताया कि विद्यालय के कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए सभी छात्रा-छात्राएं नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022-23 का ऑनलाईन आवेदन जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला जिला कबीरधाम एवं नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट पर लिंक https://cbseitms.nic.in के माध्यम से आगामी 30 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते है। इसी तरह कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए लिंक https://www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage के माध्यम से आगामी 30 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट https://navodaya.gov.in/nvs/en/home1 तथा विद्यालय के वेबसाईट https://www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/KABIRDHAM/en/about_us/About-jnv/ का अवलोकन कर सकते है।