कवर्धा: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने भोरमदेव मंदिर का दर्शनकर पूजा अर्चना की…

कवर्धा, 22 जनवरी 2021। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर और अपने अन्य सहयोगियों के साथ कबीरधाम जिले के पुरातत्व महत्व, धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर का दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। अध्यक्ष डॉ. नायक गुरुवार को आयोग द्वारा आयोजित सुनवाई के लिए कवर्धा पहुंची थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के बाद भोरमदेव मंदिर पहुंचकर पूजन किया। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, श्री मुकुंद माधव कश्यप, श्री राजेश शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements