- कांकेर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.संजय कन्नौजे द्वारा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत मोहपुर पहुंचकर सचिवालय की गतिविधियों का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से शासन की जनकल्याणकारी आयोजन से रूबरू कराते हुए कहा कि जनता को शासन से जोड़ने और पारदर्शिता तथा संवेदशीलता बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की गई है।
- जिसमें मनरेगा, मजदूरी भुगतान, मस्टररोल वाचन, पेंशन भुगतान, मितातिन मानदेय, राशन वितरण, टीकाकरण, स्वच्छता जागरूकता के कमियों पर कार्यवाही करें ताकि लोगो को स्थानीय स्तर पर विभिन्न समस्याओं और मांगो का समाधान हो सके।
उन्होंने ग्रामीण सचिवालय के माध्यम से वनविभाग और पटवारी को प्राप्त आवेदन का तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मोहपुर में बने रहे सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण करते हुए ओवर टैंक लगाकर शौचालय में पानी की उचित व्यवस्था एवं स्वीपर के द्वारा साफ सफाई कराने के निर्देश भी दिये ताकि सामुदायिक रूप से शौचालय का उपयोग हो सके।
ग्राम पंचायत मोहपुर के सरपंच श्रीमति महाबती भास्कर एवं ग्रामीणों को ग्रामीण सचिवालय में सहमागिता के लिए प्रोत्साहित करते हुए गांव के कुषोषित बच्चों को रागी, कोदो कुटकी के पौष्टिक खिचडी खिलाने की जानकारी ली और उन्हे नियमित रूप से पोषक आहार देने के लिए सचिव गोकुल देवांगन को निर्देशित किये। ग्राम पंचायत मोहपुर के निरीक्षण पश्चात ग्राम पंचायत व्यासकांेगेरा में संचालित गौठान का भी निरीक्षण किये।- उन्होंने गौठान परिसर में ही बने रहे कचरे प्रबंधन शेड की धीमी प्रगति के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए तकनीकी सहायक महिमा मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी सुमन कौर और सचिव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.कल्पना धु्रव को निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा करने और सभी कार्यो को समय पर पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किये।
सीईओं डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा गौठान निरीक्षण करते हुए कहा कि ग्राम गौठान व्यास कोंगेरा में सक्रियता के साथ गौठान समिति एवं समूह के महिलाएॅं काम करे, जिससे गौठान में सब्जी, वर्मी खाद से अच्छे आमदनी प्राप्त कर सके। गौठान के खाली जगह में हीएक सप्ताह के भीतर नेपियर घास लगाने के लिए जनपद सीईओं कल्पना धु्रव को निर्देश दिये
Home छत्तीसगढ़ कांकेर (उत्तर बस्तर) कांकेर : पंचायतों में संचालित ग्रामीण सचिवालय का सीईओं ने किया निरीक्षण….