कांकेर : ऑनलाइन मोबाइल एप संबंधी कृषक जागरूकता कार्यक्रम….

कांकेर कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीरबल साहू के मार्गदर्शन में कृषि मौसम वैज्ञानिक हेमंत भुआर्य द्वारा जिले के कृषको को ऑनलाइन मोड गूगल मीट के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में उपयोगी मोबाइल एप जैसे क्रॉप डॉक्टर एप, मेघदूत, दामिनी तथा अन्य एप के संबंध में एप को इंस्टाल करना संचालन तथा कृषि एवं जनसामान्य में उपयोगिता की विस्तार से जानकारी दी गई।

Advertisements

इन एप के माध्यम से कृषक या जनसामान्य खेतो या घरो से ही फसलों, मौसम सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके द्वारा समय तथा पैसे की बचत होती है कृषको का इस वेबिनार में जुड़ना ही कृषको की नवीन तकनीको के उपयोग के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित करता है। आयोजित वेबिनार में जिले के समस्त विकासखंड के कृषकगण सम्मिलित हुए