कांकेर : रागी का हलवा एवं कोदो की खिचड़ी से बच्चे एवं माताएं हो रही है सुपोषित…

कांकेर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 05 सितम्बर 2019 से सुपोषण अभियान का शुभारंभ किया गया है, इससे पूर्व सभी कुपोषित बच्चों एवं गंभीर एनिमिक महिलाओं को गरम भोजन व अण्डा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से खिलाया जा रहा था।कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के मार्गदर्शन एवं विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले मे संचालित 926 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 03 हजार 554 कुपोषित बच्चों एवं 05 हजार 100 गर्भवती तथा पोषक माताओं को प्रतिदिन सुपोषण दूतों के द्वारा उनके घरों में जाकर पौष्टिक रागी का हलवा एवं कोदो की खिचड़ी खिलाया जा रहा है।

Advertisements

पौष्टिक आहार को कुपोषित बच्चे एवं माताएं बड़ी रूचि से सेवन करती है साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सुपोषण दूतों द्वारा उनके घरों में जाकर स्वच्छता, टीकाकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, व्यवहार में परिवर्तन लाने का नियमित चर्चा की जा रही है। इन प्रयासों के फलस्वरूप 01 हजार 140 बच्चें कुपोषण से बाहर आये हैं और 01 हजार 349 माताएं गंभीर एनिमिक से मध्यम में आये हैं।