कोरबा : अवैध डीजल तस्करी के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही….

550 लीटर डीजल के तस्करी करते हुए धर दबोचे गए आरोपी।

Advertisements

16,52000/- (सोलह लाख बावन हजार रूपये) का अवैध डीजल आरोपियों से
की गई जप्ती

आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है

      कोरबा आदरणीय पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री रतनलाल डांगी सर के दिशा निर्देश पर कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भापुसे) के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के विशेष सक्रियता से जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज चौकी हरदी बाजार में 200 लीटर कीमती 19000/ - रुपये ग्राम-रेकी दीपका खदान के पीछे से अवैध रूप से डीजल का तस्करी करने वाले आरोपियों से जप्त किया गया और अपराध सबूत पाए जाने पर  धारा 41 (1 - 4)/379 आईपीसी कायम सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है:-

नाम आरोपी :-
1.महेतारू राम पिता इंदर प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष सा.रेकी

  1. बलदाऊ पिता फागूराम पटेल उम्र 40 वर्ष साकिन रेकी
    3.अजय कुमार पिता जगतराम पटेल उम्र 27 वर्ष सा रेकी
    4.छत्रपाल पटेल पिता पुन्नुलाल पटेल उम्र 24 वर्ष सा लोटन पारा उतरदा
    5.विंडो कुमार पिता माया राम पटेल उम्र 44वर्ष सा बोइदा
  2. कलम सिंह मरकाम पिता शिवसिंग मरकाम उम्र 40 वर्ष सा चोढा
    7 हेमंत चौहान पिता रविशंकर , 19 साल, भाटीकुड़ा , चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुंडा,
    8 योगेंद्र प्रताप बघेल पिता सुभाष कुमार , 22 साल , ग्राम बाता , थाना कुसमुंडा ,
    9 जयप्रकाश खरे पिता फिरत राम खरे , 20 साल, गेवरा बस्ती , बरपाली मोहल्ला , थाना कुसमुंडा,
    10 आदर्श कुमार बघेल पिता महेंद्र कुमार , 23 साल , ग्राम बाता, थाना कुसमुंडा, थाना कुसमुंडा में 35 लीटर वाले जरीकेन में कुल 350 लीटर डीजल कीमती 33,000/- तथा 02 नग बुलेरो No CG 12 BD 5024, एवं CG 12 BD 5025 कीमती लगभग 1600000/- (सोलह लाख रुपये) जुमला 16,330000/- रुपये तथा डीजल निकालने में प्रयुक्त नीले रंग का पाइप आरोपीगण से जप्त किया गया है।