आदतन निगरानी बदमाश सूरज हथठेल पिता सुरेश कुमार उम्र 28 साल निवासी बुधवारी बाजार जिला कोरबा के विरुद्ध पुलिस चौकी रामपुर एवं पुलिस चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली अंतर्गत सन 2011 से लेकर अब तक कुल 5 मामले गंभीर. नकबजनी, एक प्रकरण लूटपाट, 2 प्रकरण आर्म्स एक्ट एवं एक प्रकरण मारपीट केस दर्ज हैं इसके अलावा भी उक्त आदतन अपराधि के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं पुलिस कस्टडी से फरार होने के मामले दर्ज हैं एवं वर्तमान में भी अपराधी द्वारा लगातार अपने कृत्यों से बुधवारी बाजार, कांशीनगर, खपराभट्ठा तथा आसपास के मोहल्लों में आए दिन चोरी की अपराध घटित कर क्षेत्रवासियों का जीना दूभर कर दिया है।घटना दिनांक 28/06/2020 की दरमियानी रात्रि में आरोपी सूरज स्वीपर द्वारा अपने साथी रामविलास कुरील निवासी चिमनीभट्ठा कोरबा के साथ मिलकर बुधवारी सीएसईबी प्लांट अंदर घुसकर स्क्रैप यार्ड से करीब 5 क्विंटल लोहे का स्क्रैप सामान कीमती करीब 50000/- की चोरी किया था। उक्त मामले में प्रार्थी अज्जू कुमार दिव्य निवासी सीएसईबी कॉलोनी कोरबा यह रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 581/20 धारा 457,380 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी रामविलास कुरील को दिनांक 29/06/2020 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।










































