
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। थाना खड़गांव पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह बा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल और एसडीओपी प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।

मामला थाना खड़गांव के अपराध क्रमांक 62/2025 से जुड़ा है। प्रार्थी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को नाबालिग पीड़िता अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और कई दिनों तक घर नहीं लौटी। गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी नवीन कुमार मांझी (उम्र 19 वर्ष, निवासी भैंसबोड़, थाना मोहला) ने पुराने परिचय का फायदा उठाते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर मुंबई ले गया। वहां एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ठहरकर आरोपी ने पीड़िता के साथ बार-बार दुष्कर्म किया।
19 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को भैंसबोड़ से गिरफ्तार किया और पीड़िता को भी सुरक्षित बरामद किया। माननीय न्यायालय में दिए गए कथन में पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। इसके आधार पर पुलिस ने धारा 137(2), 64(1) बीएनएस के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4 और 6 भी जोड़ीं।
आरोपी को 21 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना खड़गांव पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।









































