
जिला पुलिस केसीजी द्वारा सड़क सुरक्षा का संदेश देते सड़क दुर्घटनाओ को रोकने माइल स्टोन स्कुल खैरागढ़ के बस चालकों व परिचालकों को निर्धारित वर्दी धारण करने, बसों में सुरक्षा उपकरण सहित प्राथमिक चिकित्सा के संसाधन,यातायात नियमों की जानकारी देते स्कुल बस व दस्तावेज चेक किया गया बसों की नियमित अंतराल में मेकेनिकल जाँच/परीक्षण कराने,स्कुली बच्चों के परिवहन के समय चालक परिचालक के कर्तव्यों से अवगत कराते सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत मे वाहन न चलाने, सुरक्षात्मक उपाय अपनाने बताया गया एवं हायर सेकेण्डरी स्कुल भैसातरा के छात्र /छात्राओं को नाबालिक वाहन न चलाने,अप्रशिक्षित नाबालिक वाहन चलाने से जान माल के गंभीर परिणाम अपने साथ दूसरे की जान जोखिम में डालते है,निर्धारित आयु पश्चात ही वैध लाइसेंस प्राप्त करने के उपरांत ही वाहन चलाने बताकर यातायात नियमों की जानकारी दिया गया.










































