खैरागढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के अनेक नए आयाम स्थापित किए-विधायक भावना बोहरा…

विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा- हमारी सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को प्राथमिकता में रखकर सभी वर्गो के हितों में कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की

Advertisements

प्रदेश की साय सरकार का एक साल पूरा होने पर जिला कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष में आयोजित हुई प्रेसवार्ता

पत्रकार वार्ता में जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण रहे उपस्थित

खैरागढ़, 14 दिसंबर 2024// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार में सुशासन के 01 साल पूरा होने पर “सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल“ थीम पर जिला कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने प्रेस वार्ता ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में बीते 01 साल में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी।
विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हुआ है। इसे हमारी सरकार द्वारा जनादेश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। बीते 12 महीनों में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के अनेक नये आयाम स्थापित किए हैं। हमारा यह पहला साल आप सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा।


एक साल के कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को प्राथमिकता में रखकर प्रदेश के सभी वर्गो के हितों का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की है, जबकि सालभर पहले प्रदेश आराजकता के दौर से गुजर रहा था। संवैधानिक संस्थाओं से लोगों का भरोसा उठ गया था और हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमने सुशासन का वादा किया था। आज उसका प्रमाण दिखने लगा है। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जेल भेजा जा रहा है और सुशासन के लक्ष्य का हासलि करने सुशासन व अभिसरण नाम से सरकार ने नया विभाग भी शुरू किया है। नागरिकों को दफ्तर दफ्तर से निजात दिलाने डिजिटल सुविधा शुरू हो गई है।
विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दी गारंटियों में से अधिकांश को साय सरकार ने पूरा किया है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। मजबूत रोड नेटवर्क के लिए 31 हजार करोड़ रूपए की सड़क परियोजना सहित रेल नेटवर्क को लेकर महत्वपूर्ण रेल लाइनों की स्वीकृति मिली है। जीएसडीपी को दस लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास और विश्वास की इस यात्रा में पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प सिद्धि में सभी योगदान दे रहे हैं।


विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने सराकर की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि किसानों से किया वादा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपये के मान से खरीदी हो रही है। इससे पहले वादा मुताबिक दो साल बकाया बोनस का 3716 करोड़ रूपए किसानों के खातों में अंतरण किया गया है। तीन महीने के भीतर वादे को पूरा करते हुए प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का दस किश्त के रूप में 6530 करोड़ रूपए डीबीटी के माध्यम से दिया जा चुका है। पक्के मकान की आस को पूरा करते हुए 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किया गया। वहीं 68 लाख गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। मीसा बंदियों को एकमुश्त एरियर्स भुगतान के साथ पेंशन सुविधा दोबारा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने अंत्योदय का लक्ष्य लेकर साय सरकार काम कर रही है। जनजातीय समाज के गौरव को पुनः ऊंचाई पर स्थापित करने सफल होने के अलावा उनके आय और रोजगार को लेकर कदम उठाया गया है। तेंदूपत्ता संगहण दर में बढ़ोत्तरी, प्राधिकरणों का गठन, बैगा, गुनिया, सिरहा को पांच-पांच हजार की सम्मान निधि, अखरा निर्माण विकास, प्रतिमा स्थापना सहित जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन किया गया है।


प्रदेश में पर्यटन को लेकर साय सरकार की योजनाओं को लेकर विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि बस्तर में पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। विश्व पर्यटन संगठन द्वारा पर्यटन विकास के लिए चिंहित बीस गांवों में एक कांगेर घाटी के धुडमारास, गुरू घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व पार्क, पांच शक्ति पीठों का विकास और चार धाम की तरह एक हजार किमी की परियोजना, वनवास के दस साल गुजारने वाले प्रभु राम के दर्शन को लेकर रामलला दर्शन योजना में अयोध्या दर्शन के बहाने अपने भांजे राम से मुलाकात का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने की जानकारी उन्होंने दी। नई उद्योग नीति को रोजगारपरक बनाने स्वरोजगार, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग में रियायत, एमएसएमई मंत्रालय गठन सहित अन्य वर्गों को विशेष प्रोत्साहन सरकार द्वारा देने की बात के साथ विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि प्रदेश में सुशासन को लेकर साय सरकार ने जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है।

गुड गवर्नेंस को लेकर रियल टाइम मानिटरिंग अटल पोर्टल से हो रही है। जनप्रतिनिधियों से मेल मुलाकात के लिए सुगम ऐप, ऑनलाईन जानकारी लेने सीएमओ पोर्टल, ई आफिस प्रणाली को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पुराने समय मे जिसे राम राज कहा जाता था उसे हम आज के दौर में सुशासन कह रहे हैं।
विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि सालों से नक्सलवाद से जूझ रहे प्रदेश में नक्सली उन्मूलन को लेकर साय सरकार ने बेहतर काम किया है। 213 नक्सलियों की मुठभेड़ में मौत और 1750 ने आत्म समर्पण या उन्हें गिरफ्तार किया गया है। नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से वनाचंल के अंदरूनी गांवों तक लोकतंत्र और विकास की किरणों को पहुंचाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा को रोजगारपरक बनाया जा रहा है। 13 नगरीय निकायों में हाइटेक लाइब्रेरी, सीजीपीएससी परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता, राजधानी को आईटी हब के रूप में विकसित करने इकोनामी कॉरिडोर का निर्माण, सिम्स बिलासपुर में 200 करोड़ रूपये में सुविधा सहित भवन विस्तार, चार मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ की स्वीकृति जैसी तमाम योजनाएं प्रदेश में जारी है।


कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए प्रेस वार्ता में अपना अमूल्य समय देने के लिए विधायक श्रीमती भावना बोहरा सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला पंचायत राजनांदगांव उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, जिला पंचायत राजनांदगांव सभापति श्री घम्मन साहू, पूर्व विधायक श्री कोमल जंघेल, एसपी श्री त्रिलोक बंसल, वन मंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, अपर कलेक्टरद्वय श्री प्रेम कुमार पटेल, श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण के अलावा अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद थे।