खैरागढ़ में माओवाद पर बड़ी चोट 12 नक्सली कैडरों ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण…

खैरागढ़, 08 दिसंबर 2025। नक्सल उन्मूलन अभियान को शनिवार सुबह बड़ी सफलता मिली, जब थाना बकर कट्टा क्षेत्र के ग्राम कुम्ही में CPI(माओवादी) संगठन के 12 सक्रिय कैडरों ने पुलिस और प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में CCM, DVCM, ACM और PM स्तर के महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हैं। इनमें से कई पर गंभीर नक्सली वारदातों में शामिल होने के आरोप रहे हैं।

सरेंडर के दौरान बरामद हथियार एवं कैडरों की सूची:
रामधेर मज्जी (CCM) – AK-47
चंदू उसेंडी (DVCM) – .30 कार्बाइन
ललिता (DVCM) – बिना हथियार
जानकी (DVCM) – इंसास
प्रेम (DVCM) – AK-47
रामसिंह दादा (ACM) – .303 राइफल
सुकेश पोट्टम (ACM) – AK-47
लक्ष्मी (PM) – इंसास
शीला (PM) – इंसास
सागर (PM) – SLR
कविता (PM) – .303 राइफल
योगिता (PM) – बिना हथियार

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सभी नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने के लिए तैयार हुए हैं। शासन की पुनर्वास नीति के तहत इन्हें आवश्यक सुविधाएँ व सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उनके आत्मसमर्पण से क्षेत्र में नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने में महत्वपूर्ण बढ़त मिली है, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल भी बढ़ा है।