मां आखिर मां होती है. उसके प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. इंसान हो या फिर कोई जानवर हर किसी की मां के अंदर एक जैसा दिल होता है. वह अपने बच्चों से बेइंतहा प्यार करती है और उनकी खातिर अपनी जान तक पर खेल जाती है. ऐसे तमाम उदाहरण हमें अपने आसपास देखने को मिल जाते हैं. सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला. जिसमें एक मां ने अपने बच्चों के प्रति ऐसा प्यार दिखाया जिसकी शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
इस वीडियो में एक मुर्गी को अपने बच्चों को बारिश में भीगने से बचाने के लिए क्या कुछ किया वो सब देख सकते हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुधा रमण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को मदर्स डे के मौके पर शेयर किया था. जिसे अब तक 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में आप एक मुर्गी को देख सकते हैं जो अपने बच्चों को बारिश के पानी में भीगने से बचाने के लिए अपने पंखों का सहारा ले रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर बारिश हो रही है. जहां मुर्गी के कुछ चूजों दाना खा रहे थे. मुर्गी भी पास में ही थी. जब उसने देखा कि बारिश में उसके चूजों भीग रहे हैं तो वह तुरंत उनके पास पहुंच गई. बच्चों को भीगने से बचाने के लिए मुर्गी ने अपने पंख खोले और सभी बच्चों को अपने पंखों के नीचे छिपा लिया. जैसे कि कोई छाता या छप्पर हो.
बच्चे बड़े आराम से अपनी मां के पंखों के नीचे खड़े हैं जबकि मुर्गी खुद भीग रही है. वह किसी भी कीमत पर अपने बच्चों को भीगने से बचाने के लिए अपनी परवार नहीं करती और बारिश में आराम से खड़ी रहती है.