छत्तीसगढ़ सूरजपुर ब्रेकिंग: कलेक्टर के बाद अब SDM की दादागीरी वायरल, सड़क पर युवक को जड़ा तमाचा…

छत्तीसगढ़- जिले के सूरजपुर जिला कलेक्टर द्वारा एक लड़के को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हुआ । इसके अब बाद सूरजपुर के ही एक एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां वे एक युवक को सड़क पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।

एसडीएम साहब ने ना आव देखा और ना ताव, उसको थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं थप्पड़ जड़ने के बाद उससे उठक-बैठक भी करवाई। इस दौरान युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता भी नजर आया।

वीडियो में थप्पड़ के बाद वह युवक साथ के पुलिसवालों से बात भी करता नजर आया। इस दौरान भी हाथ जोड़कर खड़ा रहा। यह सब तब सामने आया जब अभी तुरंत पहले सूरजपुर के ही जिला कलेक्टर साहब का भी वीडियो वायरल हुआ था।

कलेक्टर साहब ने भी सड़क पर निकले एक युवक का मोबाइल पटककर तोड़ दिया इसके बाद उसको थप्पड़ जड़ दिया । हालांकि, कलेक्टर साहब रणबीर शर्मा तो तुरंत बैकफुट पर आ गए। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए माफी भी मांग ली है।

फिलहाल अब एसडीएम साहब का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो-