छुरिया : शिकारीमहका सोसायटी मे विमला दिलीप सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया…


छुरिया।आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित शिकारीमहका में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू जी थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान फूलमाला पहनाकर, बैच लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।प्राधिकृत अध्यक्ष विमला दिलीप सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया। उक्त आयोजन पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों को 3100 रुपए के भाव से 21किवंटल धान खरीदी किया जा रहा है.

Advertisements

जिससे किसानों में काफी उत्साह है उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसानों के हित में काम करती है व किसानों को उनके उपज का सही दाम देने का काम भाजपा सरकार करती है श्रीमती साहू ने आगे कहा कि किसानों को खरीदी केंद्र में किसी प्रकार से परेशानी ना हो नियमत: खरीदी हमारा प्रथम लक्ष्य है उन्होंने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों से सहयोग प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर रविंद्र वैष्णव, किरण वैष्णव,अजय पटेल ,संजय सिन्हा सहित किसान भाई व ग्रामीण जन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।