जगदलपुर सुकमा जिले के पेंटा गांव में जवान की हत्या कर दी गई है । दोरनापाल थाना क्षेत्र में अज्ञात तत्वों द्वारा मंगलवार रात धारदार हथियार से हमला कर जवान के शव को घर के करीब ही फेंक दिया था घटना के बाद एक बार फिर इलाके में दहशत है बताया जा रहा है। कि पेटा गांव के पुजारी पारा में अपने घर में सो रहे सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा को रात 9:00 बजे सादे वेशभूषा में पहुंचे कुछ लोग दरवाजा को तोड़ते हुए अंदर पहुंचे। इस दौरान वेट्टी भीमा अपनी जान बचाने के लिए खिड़की के रास्ते भागने की कोशिश किया मगर नक्सली या अन्य आपराधिक तत्व पहले से घर के चारों तरफ मौजूद थे।

जिस वजह से भीमा भागने में असफल रहा और घर से कुछ ही दूरी में पेड़ के नीचे जवान को डंडे व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर शव को फेंक दिया गया। मृतक एस आई बी में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ था उसकी ड्यूटी दोरनापाल थाने में थी हत्या से पूर्व जवान को घर से कुछ दूर ले जाया गया जहां डंडे से बुरी तरह पीटने के बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
मौके पर नहीं मिला पर्चा
बताया जा रहा है कि जवान की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पार्टी को कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है पर्चा नहीं मिलने से हत्या माओवादियों ने की है या किसी और ने इस पर संयम बना हुआ है वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि घटना रात लगभग 9:00 बजे की है जब वह लोग सो रहे थे इसी दौरान सादी वर्दी में कुछ लोग पहुंचे थे बरहाल हत्या के बाद जवान के तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए वह इलाके में दहशत देखी जा रही है।
पत्नी ने दी पुलिस को सूचना
माओवादि जब वेट्टी भीमा को घर से अगवा कर ले गए उसके कुछ देर बाद ही जवान की पत्नी वेट्टी सेंगा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलने के कुछ देर बाद सीआरपीएफ 150 वीं बटालियन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अज्ञात तत्व हत्याकांड को अंजाम देकर जा चुके थे ।बुधवार को शव दोरनापाल अस्पताल में पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।










































