जांजगीर-चांपा : आईसीआईसीआई बैंक ने दिए- 5 वेंटिलेटर…

जांजगीर-चांपा 20 मई 2021गंभीर कोविड मरीजों के इलाज के लिए आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों ने आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर यशवंत कुमार को 5 वेंटिलेटर दिए। कलेक्टर ने पांच वेंटीलेटर प्रदाय करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। कलेक्टर ने कहा कि 5 वेंटिलेटर मिलने से जिले के गंभीर  कोविड मरीजों को आईसीयू में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Advertisements


इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी पायल पांडे, आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।
सरगुजिहा में दीवार लेखन कर महिलाएं फैला रही जन जागरूकता     अम्बिकापुर 20 मई 2021/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशनुसार जिले में  कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण के  लिए जनजागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। प्रशासनिक अमले के द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

इस कड़ी में सभी जनपदों में महिला समूह के सदस्यों, मितानिन सहित स्वास्थ कार्यकर्ताओ के द्वारा सरगुजिहा में दीवार लेखन  कर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। अपनी बोली-भाषा में व्यापक प्रचार-प्रसार के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के तरीके सुझाये जा रहे हैं। दीवार लेखन के द्वारा मितानिन से निःशुल्क दवाई का वितरणए होम आइसोलेट मरीजो को कोरोना नियमो का पालन करने, हमेशा मास्क लगा के रखना तथा हाथों को साबुन से धोते रहने की जानकारी वाल राइटिंग के माध्यम से कर रही हैं।