
डोंगरगांव, 18 नवंबर 2025। थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्रवाई के तहत पुलिस ने बगदई गांव में उत्पात मचाने वाले आरोपी अनिल कुमार (उम्र 35 वर्ष), पिता खिलावन निषाद, निवासी बगदई, को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और अनुविभागीय अधिकारी श्री दिलीप सिसोदिया के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है। टीम द्वारा क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए रोकथाम की कार्रवाई चल रही है।
इसी अभियान के दौरान आरोपी अनिल कुमार के विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार कर उसे माननीय एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए गए।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णा पाटले, सउनि देवकुमार रावटे, प्रधान आरक्षक बद्रीनाथ दिनकर और आरक्षक आशाराम ध्रुव की विशेष भूमिका रही।









































